MP में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, MPPSC की परीक्षा निरस्त

Clearance-way-of-the-appointment-of-2500-Assistant-Professors-in-mp

जबलपुर,संदीप कुमार। एमपीएससी की प्ररंभिक परीक्षा में मध्यप्रदेश के छात्रों को अप्रत्यक्ष रूप से सौ फीसदी आरक्षण दिए जाने के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी,जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए न सिर्फ परीक्षा स्थगित कर दी है बल्कि लोक सेवा आयोग को नोटीस देकर जवाब मांगा है कि आखिर क्यों समय रहते पोर्टल अन्य राज्यो के छात्रों के लिए पोर्टल नही खोला गया।

यह भी पढ़े…मुसलमानों से प्रेरणा पाकर हर मत पंथ के लोग अनुशासित हो जाएं : उषा ठाकुर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”