PM Modi MP tour : मप्र के कैबिनेट मंत्री और महाकौशल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे, उन्होंने दौरे को लेकर प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जबलपुर का दौरा ऐसिहासिक होगा इसका असर पूरे मध्य प्रदेश पर दिखाई देगा।
पीएम मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक बताया
कैलाश विजयवर्गीय ने इस रोड शो को पूरे मध्यभारत के लिए ऐतिहासिक बताया। मीडिया से चर्चा के दौरान विजयवर्गीय ने खजुराहो में गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने को लेकर कहा कि विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और जो उम्मीदवार मिल रहे हैं तो वो फार्म गलत भर रहे जिससे की उनको हार का सामना न करना पड़े।
खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने पर कसा तंज
कैलाश विजयवर्गीय ने अखिलेश यादव द्वारा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने को लेकर भाजपा पर किए गए हमले को लेकर कहा कि फार्म हमने तो भरा नहीं है उनके वकील को देखना था वो बताते तो वकील हम दे देते और हम तो चाहते हैं एक अच्छा सक्षम विपक्ष हमारे साथ हो। साथ ही छिंदवाड़ा के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के बेहद करीबी कहे जाने वाले दीपक सक्सेना के भाजपा ज्वाइन करने पर कहा कि अभी कांग्रेस को बहुत सारे झटके लगने वाले हैं और हम एक के बाद एक झटके देंगे, परिणाम आने पर जब हम 400 पार करेंगे तो और बड़ा झटका लगेगा।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जबलपुर आगमन को लेकर आज तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर रोड शो के रूट का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर साथी मंत्री श्री @MPRakeshSingh जी, लोकसभा चुनाव सहप्रभारी श्री @upadhyaysbjp जी, राज्यसभा… pic.twitter.com/lET4M4jg1t
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 6, 2024
जबलपुर संदीप कुमार की रिपोर्ट