MP News : माफिया पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 280 करोड़ रु की जमीन को कराया मुक्त

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) जिला प्रशासन ने माफिया (mafia) के विरुद्ध आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तकरीबन 280 करोड़ रु की शासकीय भूमि को मुक्त करवाया,यह जमीन माढ़ोताल तालाब की थी जिस पर माफिया अवैध कब्जॉ करते हुए प्लाटिंग कर रहा था,भूमि पर अवैध कब्जों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करवाया गया। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश में प्रशासन,पुलिस और नगर निगम द्वारा सयुंक्त रूप से की गई, इस कार्यवाही में माढ़ोताल तालाब की करीब 40 एकड़ भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को हटाया गया है।

यह भी पढ़े…MP News : ड्रायवर की बेटी बनी सिविल जज, पिता ने बयां की ये दास्तां

MP News : माफिया पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 280 करोड़ रु की जमीन को कराया मुक्त

एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि माढ़ोताल तालाब की इस भूमि में से 10 एकड़ भूमि जबलपुर विकास प्राधिकरण के नाम पर दर्ज है, तालाब मद की शेष 30 एकड़ निजी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर यहां प्लाटिंग की जा रही थी,उन्होंने बताया कि आईएसबीटी से लगी तालाब की इस सम्पूर्ण भूमि का बाजार मूल्य 7 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से लगभग 280 करोड़ रुपये के है।

MP News : माफिया पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 280 करोड़ रु की जमीन को कराया मुक्त

यह भी पढ़े…Tata Motors कल उठा सकता है अपनी नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा, जाने डीटेल

नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक माढ़ोताल तालाब की भूमि पर माफियाओं द्वारा इलाहाबाद निवासी पुरुषोत्तम टण्डन का फर्जी मुख्तयार नामा लेकर प्लाटिंग की जा रही थी, यहाँ सड़क, नाली आदि का निर्माण भी किया जा रहा था जबकि तालाब की भूमि का किसी भी स्थिति में मद परिवर्तन नहीं किया जा सकता है,एसडीएम आधारताल ने बताया कि हाल ही में भू-माफियाओं द्वारा तालाब की इस भूमि की प्लाटिंग कर प्लाट बेचे जाने की शिकायतें भी प्राप्त हुई थीं शिकायतों की जांच के बाद दो लोगों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी,एसडीएम ने बताया कि कार्यवाही के दौरान तालाब की भूमि पर कब्जा कर बनाई गई बारातघर की बाउंड्रीवाल को भी ध्वस्त किया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News