MP News : चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मरीजों से स्वास्थ्य लाभ को लेकर की चर्चा, जानें क्या है कहा

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (medical education minister vishwas sarang) आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग यहां पर का एक कार्यक्रम में शामिल भी हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज सबसे पहले नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कालेज पहुँचे जहाँ सुपर स्पेशलिटी सहित कालेज और अस्प्ताल का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़े…AIIMS Recruitment 2022: 34 पदों पर निकली है भर्ती, 28 अप्रैल लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मरीजों से स्वास्थ्य लाभ को लेकर चर्चा भी की चिकित्सा शिक्षा मंत्री अपने निरीक्षण के दौरान उस समय खासा नाराज हो गए जब सुपर स्पेशलिटी भवन की दीवार कार्यों में उन्हे अनियमितता दिखी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर का वेतन काटा जाए जिसका प्रस्ताव विभाग को बनाकर दिया जाए।

यह भी पढ़े…हजारों होमगार्डों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज, मानदेय में होगी 5000 तक वृद्धि! जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा मंत्री ने नई सौगात देते हुए न्यूरो विभाग में 100 बिस्तर बढ़ाए जाने के घोषणा भी की है, मंत्री सारंग ने कहा कि यह काम एक माह में पूरा हो जाएगा, अब यहां पहुंचने वाले मरीज और उनके परिजनों का परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, केंट विधायक अशोक रोहाणी, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, आशीष दुबे अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मेडिकल अस्पताल और विवि के अधिकारी मौजूद थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News