जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश मे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम (MP Tourism Development Corporation) ने आज से नर्मदा परिक्रमा योजना की शुरूआत कर दी, पर्यटन विकास निगम के द्वारा शुरू की गई नर्मदा यात्रा कुल 15 दिन में पूरी होगी जिसमें प्रति व्यक्ति को 45 हजार रूपए देना होगा। नर्मदा यात्रा के दौरान रोजाना ढाई सौ किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा।
यह भी पढ़े…Health : सेंधा नमक के ज्यादा सेवन से होती है ये बीमारियां, जानें नुकसान
पर्यटन विभाग ने यात्रियों के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म की होटल और रिसॉर्ट में खाने पीने और रुकने का इंतजाम किया हैं, नर्मदा परिक्रमा के मार्ग में स्थित सभी धार्मिक स्थलों के यात्रियों को दर्शन भी कराए जाएंगे। नर्मदा महोत्सव के बाद जबलपुर जिले में नर्मदा के नाम पर यह दूसरा आयोजन है जिस पर कांग्रेस ने इसे बीजेपीकरण करने के आरोप भी लगाए थे।
यह भी पढ़े…छिंदवाड़ा में युवक युवती के शव मिले, कुल्हाड़ी और रॉड मारकर की गई बेरहमी से हत्या
नर्मदा के नाम पर कांग्रेस के लग रहें आरोपों का जवाब देते हुए एम.पी टूरिज्म के अध्यक्ष विनोद गोटिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में इस तरह के आयोजन करने से किसने रोका था, वही नर्मदा दर्शन योजना में संतों को रियायत देने के सवाल पर विनोद गोटिया ने कहा कि यदि संतों की तरफ से इस तरह की कोई मांग आती है तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा।