MP : जब डायलिसिस करवाते हुए वेंटिलेटर पर मासूम ने काटा अपने जन्मदिन का केक

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में एक मासूम ने अपना जन्मदिन कुछ इस तरह से मनाया, कि सुनने और देखने वालों की आंखे भर आई, दरअसल यह मासूम गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है इस मासूम को किडनी प्रॉब्लम है, इसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है, वही उसका हार्ट भी ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है, यह बच्चा पिछले तीन महीनों से वेंटिलेटर पर है। इसके साथ ही उसका डायलिसिस भी हो रहा है, इसी बीच 22 जून को उसका 13 वां जन्मदिन था, मासूम ने अपना जन्मदिन मनाने की इच्छा जाहिर की। मासूम जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में भर्ती है, इस मामलें में एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन और डाक्टर्स का मानवीय चेहरा सामने सामने आया है।

MP : जब डायलिसिस करवाते हुए वेंटिलेटर पर मासूम ने काटा अपने जन्मदिन का केक

यह भी पढ़ें…. OnePlus Nord 2T भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार, इस दिन होगी लॉन्चिंग, जाने स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ

जैसे ही यह बात अस्पताल के डाक्टर्स को पता चली, उन्होंने भी मासूम की इस इच्छा को पूरा करने के लिए परिजनों को हामी भर दी, फिर क्या था मासूम का जन्मदिन मनाया गया और परिजनों के साथ ही इस मौके पर अस्पताल के डाक्टर्स भी मासूम की खुशी में शामिल हुए, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे इस जिंदादिल बच्चे का जन्मदिन उसके लिए यादगार बन गया, इस मौके पर परिजनों की आँखों में आँसू थे, वह खुश थे कि बच्चे ने केक काटा और अपनी तकलीफों को भूलकर मुस्कुराया, बच्चे ने जन्मदिन के एक दिन पहले ही इसे सेलिब्रेट करने का प्लान परिजनों को बताया था, परिजनों को आशंका थी कि शायद आईसीयू में बच्चे के एडमिट होने के चलते डाक्टर्स इसकी परमिशन दे, लेकिन खुद डॉक्टर शैलेन्द्र राजपूत उसके जन्मदिन में शामिल हुए और अस्पताल की ओर से केक मंगवाया गया। बच्चा जबलपुर के रांझी का रहने वाला है। पहले उसे बुखार आया, इसके बाद चेहरे और पैरों में सूजन आ गई। जांच की गई तो पता चला कि उसकी दोनों किडनी खराब हैं। साथ में उसे दिल की भी तकलीफ है। पिछले तीन माह से डायलिसिस पर है।

MP : जब डायलिसिस करवाते हुए वेंटिलेटर पर मासूम ने काटा अपने जन्मदिन का केक


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News