MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

गंगा की तर्ज पर नर्मदा का होगा कायाकल्प, डीपीआर बनाने बैठक कल

Written by:Mp Breaking News
Published:
गंगा की तर्ज पर नर्मदा का होगा कायाकल्प, डीपीआर बनाने बैठक कल

जबलपुर| देश की सबसे बड़ी नदी गंगा का भले ही काया कल्प न हो पाया हो पर अब गंगा की तर्ज पर नर्मदा नदी का भी बदलाव करने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है। नर्मदा सहित देश की 13 प्रमुख नदियों के कायाकल्प के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। मध्यप्रदेश से गुजरात तक नर्मदा नदी के दोनो किनारों के हालातो पर चर्चा करने ओर संरक्षण संबंधित सुझावों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के कई विभागों की बैठक जबलपुर में आयोजित होना है। बैठक में जो भी सुझाव आएंगे उस आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक केंद्र व राज्य सरकार के पर्यावरण और जलवायू परिवर्तन मंत्रालय ने 13 प्रमुख नदियों के कायाकल्प की डीपीआर तैयार करने का कार्य भारतीय वानिकी अनुसंधान को सौपा गया है।जबलपुर के टीएफआरआई में कल सलाहकार बैठक आयोजित होना है जिसमे केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों सहित कमिश्नर राजेश बहुगुणा, नर्मदा घाटी विकास प्रधिकरण, रानी अवनति बाई सागर परियोजना,सिचाई,वन,कृषि और पर्यटन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।माना जा रहा है नर्मदा सहित देश की प्रमुख नदियों के लिए होने वाली बैठक बहुत ही अहम है।