एनजीटी ने शिवराज सरकार को भेजा नोटिस, कोरोना संक्रमण का मामला

जबलपुर, संदीप कुमार। शहर की एक सामाजिक संस्था का दावा है कि मध्यप्रदेश में हर 100 मिनट में कोरोना वायरस की वजह से एक शख्स की जान जा रही है। सामाजिक संस्था का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रसार में कहीं न कहीं मास्क और पीपीई किट भी एक वजह बन गया है। इस मामले में अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने राज्य सरकार और जबलपुर जिला प्रशासन को नोटिस जारी किया है और इस मामले में जवाब मांगा है।

संस्था का कहना है कि लोग मास्क और पीपीई किट का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इन्हें सही ढंग से डिस्पोज नहीं किया जा रहा है। मास्क और पीपीई किट का कचरा सार्वजनिक तरीके से फेंका जा रहा है, जिससे महामारी फैल रही है। सामाजिक संस्था का कहना है कि मास्क और पीपीई किट बायो मेडिकल वेस्ट की तरह नष्ट किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। संस्था ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने राज्य सरकार और जबलपुर जिला प्रशासन को नोटिस जारी किया है और इस मामले में जवाब मांगा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News