कुख्यात सटोरिया गुरमुख आहूजा गिरफ्तार, साथियों की तलाश

Published on -

JABALPUR NEWS : जबलपुर में कोतवाली पुलिस ने कुख्यात सटोरिए गुरमुख आहूजा को गिरफ्तार किया है आरोपी गुरमुख ऑन लाइन आईडी प्रोवाइड कर क्रिकेट सट्टा खिलाता है , इसके तार इंटरनेशनल स्तर पर जुड़े है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी गिरफ़्तारी की खबर मिलते ही जबलपुर के कई राजनैतिक रसूखदार सहित दुबई से बुकी इसे छुड़वाने के लिए दम लगाने में जुट गए, हालांकि पुलिस के सामने किसी की न चली, फिलहाल पुलिस इसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

गिरफ्त से छुड़वाने दुबई से आए पुलिस को फोन 

कुख्यात सटोरिए गुरमुख आहूजा पहले युवकों को अपने जाल में फँसाता है और फिर उन्हे सट्टे के जाल में उलझाकर कर्ज में फंसा देता है और फिर शुरू होता है ऐसे फंसे युवकों को प्रताड़ित कर रकम वसूलने का खेल, गुरमुख अब तक कई ऐसे युवकों से बड़ी रकम वसूल चुका है,पुलिस के अनुसार समदडिय़ा ग्रीन सिटी माढ़ोताल निवासी प्रतीक जैन उम्र 33 वर्ष वर्तमान में मुमताल बिल्डिंग लाल स्कूल के सामने गलगला में रहता है. प्रतीक ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि वर्ष 2019 में गुरमुख पिता प्रहलाद आहूजा उम्र लगभग 44 वर्ष निवासी आदर्श नगर एचडीएफसी बैंक के पीछे गोरखपुर एवं अखिल उर्फ बिट्टू पिता हरीशचन्द्र चावला उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी इ्रंद्रा स्कूल के पीछे गोरखपुर ने आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलने और लाखों की कमाई का लालच देकर आईडी दी।  थी जिसमें वह सट्टे के जाल में फंसकर अलग अलग रकम मे कुल मिलाकर लगभग 20 लाख रूपये गुरमुख आहूजा एवं अखिल उर्फ बिटटु के पास हार गया था।  2019 से अब तक लगभग 12 लाख रुपए नगद दे चुका है। फिलहाल पुलिस इसके और साथियों की तलाश कर रही है।

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News