Tue, Dec 23, 2025

अब किसानों को खाद लेने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाईन में, ऐसे होगा वितरण

Written by:Amit Sengar
Published:
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लॉटरी सिस्टम में पारदर्शी तरीके से खाद का वितरण सुनिश्चित करायें ताकि किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न हो |
अब किसानों को खाद लेने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाईन में, ऐसे होगा वितरण

Jabalpur News : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के पाटन और सिहोरा में डीएपी को लेकर किसानों द्वारा किए गए हंगामे के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अधिकारियों की एक बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुलाई और डी ए पी वितरण को लेकर एसडीएम, डीएमओ व कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद वितरण व्यवस्था को सुनिश्चित करें, साथ ही किसानों को खाद लेने के लिए लाईन में न लगना पड़े।

इसके लिए उन्होंने कहा कि 14 नवम्बर को तहसील स्तर पर एसडीएम की मौजूदगी में किसानों के नाम लॉटरी सिस्टम से निकालें जाएँ इसके लिए किसान अपने आधार, खाता और बी-1 की कॉपी जमा करेगें । उन्होंने कहा कि डीएपी का वितरण डबल लॉक से ही होगा। जहां संबंधित क्षेत्र के एसडीएम किसानों की लॉटरी से नाम निकालें और खाद वितरण करें। जिन किसानों के नाम लॉटरी में नहीं है उनका नाम दूसरे दिन निकालें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पाटन और सिहोरा एसडीएम व्यवस्था सुनिश्चित करें और जितना स्टॉक है उसी आधार पर लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी के लिए 13 अक्टूबर को दोपहर तक किसानो से आवेदन मंगाये जाएं।

लॉटरी के माध्यम से मिलेगा खाद

इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों से कलेक्टर ने कहा कि खाद की उपलब्धता के आधार पर किस-किस दिन कितनी खाद का वितरण करना है यह पहले से सुनिश्चित हो जाये। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लॉटरी सिस्टम में पारदर्शी तरीके से खाद का वितरण सुनिश्चित करायें ताकि किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न हो |
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट