सिंधिया के जाते ही उठी इस नेता को PCC चीफ बनाने की मांग, कांग्रेस में हलचल

KAMAL NATH

जबलपुर। संदीप कुमार।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस में जमकर घमासान मचा हुआ है।एक तरफ सरकार बहुमत को लेकर चिंतित है, सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक अपने इस्तीफे देने भोपाल आ रहे है वही दूसरी तरफ अपने ही पार्टी की मुश्किलें बढाने से पीछे नही हट रहे है।अब सुप्रीम कोर्ट में वकील और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को पीसीसी चीफ बनाने की मांग उठी है। राज्यसभा चुनाव और बजट सत्र के बीच इस मांग ने कांग्रेस में खलबली मचा दी है। हालांकि अभी तक किसी बड़े नेता का बयान सामने नही आया है।

दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी में चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच कांग्रेस के एक और नेता के बयान से अब सियासत गर्मा गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव सौरभ नाटी शर्मा ने अपने पसंदीदा नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है।कांग्रेस प्रदेश सचिव की माने तो राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ही मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सही है उन्होंने कहाँ की विवेक तन्खा एक कुशल राजनेता के साथ साथ योग्य व्यक्ति है जो कि आसानी से जनता से मिलते है। उन्ही में वह क्षमता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एक जुट रख सकते है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News