एनएसयूआई ने उपकुलसचिव पर लगाए गंभीर आरोप, पद से हटाने की मांग

जबलपुर। संदीप कुमार।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय जबलपुर के कुलसचिव को एक शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि उपकुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय मिश्रा ने अपने पद का दुरुपयोग कर बुरहानपुर यूनानी कालेज को लाभ पहुंचाया है। जिसके चलते न सिर्फ उन्हें पद से हटाया जाए बल्कि पूरे मामले की सीबीआई जाँच करवाई जाए।

एनएसयूआई के अंशुल कुमार ने प्रमाण के साथ कुलसचिव डॉ संजय तोतड़े को शिकायत कर बताया कि उपकुलसचिव डॉ अजय मिश्रा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बैचलर ऑफ यूनानी के रिजल्ट को बेबसाइट पर अपलोड करने से पहले ही बुराहनपुर यूनानी कालेज को उनका रिजल्ट सौप दिया।एनएसयूआई ने परीक्षा नियंत्रक अजय मिश्रा पर ये भी आरोप लगाए है कि उन्होंने कालेज प्रबंधन से अच्छी खासी रकम लेकर उनके कालेज के सभी छात्रों को पास भी करवाया है।एनएसयूआई ने अपनी शिकायत में कहा है कि अगर जल्द ही परीक्षा नियंत्रक को नही हटाया जाता है तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा।इधर अपने ऊपर लगे आरोपों को डॉ अजय मिश्रा ने गलत बताते हुए कहा कि नियमानुसार ही रिजल्ट को घोषित किया गया है कही कोई गड़बड़ी नही हुई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News