यात्रीगण कृपया ध्यान दे : निरस्त ट्रेनों को 12 जुलाई से ही किया गया बहाल

Published on -
indian railway

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर रेल मण्डल से गुजरने वाली 4 ट्रेनों को 16 जुलाई तक निरस्त किया गया था लेकिन अब इन्हे पहले ही बहाल करने का फैसला लिया गया है, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल द्वारा पश्चिम मध्य रेल से संबंधित चार जोड़ी रेलगाड़ियों को पूर्व में निरस्त किया गया था, इसके साथ ही रेलगाड़ी जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन की सेवाएँ भी बहाल हो गई है। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि निम्नलिखित चार जोड़ी रेलगाड़ियों की सेवाएँ उनके सामने बताई गई तारीखों से बहाल कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें… मामूली विवाद में दोस्त ने कर दी अपने ही दोस्त की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

12 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर तथा वापसी में गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को दिनाँक 13 जुलाई से सेवा बहाल।

12 जुलाई से अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा तथा दिनांक 13 जुलाई से गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस की सेवा बहाल।

12 जुलाई से गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर प्रतिदिन तथा गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर दिनांक 13 जुलाई से प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से सेवा बहाल।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 13 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 14 जुलाई सेे अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल कर दी गई है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News