यात्रीगण कृपया ध्यान दे, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते WCR से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित

 जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। घर से यात्रा पर निकलने से पहले एक बार जरूर चेक कर ले कही आपकी ट्रेन कैन्सल तो नहीं हो गई, दरअसल उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज जंक्शन मण्डल के नैनी-प्रयागराज छिवकी रेलखण्ड पर तीसरी रेल लाइन को जोडऩे के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है वही  न्यू करछना रेलवे स्टेशन को डीएफसी लाइन के साथ लिंकिंग के लिए किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते में कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, इस अवधि में पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को भी निरस्त किया गया है। हालांकि पश्चिम मध्य रेलवे ने नंबर जारी किए है, असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें… महज 300 रुपये के लेन देन में रेत कारोबारी के बेटे की हत्या

इनमें गाड़ी संख्या 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टमिर्नस एक्सप्रेस ट्रेन 9.03.2022 एवं 13.03.2022 को तथा गाड़ी संख्या 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टमिर्नस-पटना एक्सप्रेस ट्रेन 11.03.2022 एवं 15.03.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।  गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 12.03.2022 को तथा गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14.03.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur