भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री को भाजपा में होने कारण उसी के मजहब के लोग कर रहे हैं परेशान, गृहमंत्री से की शिकायत

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली ने बुधवार को भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को शिकायत कर बताया कि समाज के कुछ लोग भाजपा में रहने के कारण उसे परेशान कर रहे हैं। मुजम्मिल अली के द्वारा गृह मंत्री को की गई शिकायत पर अब जबलपुर में मस्जिद कमेटी के कुछ लोग आगे आये हैं एवं उनका कहना है कि गृह मंत्री से मुजम्मिल ने जो भी शिकायत की है वह झूठी है।

यह भी पढ़ें – Akshay kumar ने तंबाकू पान मसाला ऐड को लेकर मांगी माफी कही ये बड़ी बात

मस्जिद की देख रेख करने वाले अबरार अली ने बताया कि मुजम्मिल अली के चाचा आजाद अली ने मस्जिद में एक दुकान किराए से लेकर उसे शासकीय उचित मूल्य पर 5 हजार रु मासिक किराए पर दे दी थी। आजाद अली स्वयं 5 हजार रु लेकर मस्जिद ट्रस्ट में 1 हजार रु दिया करते थे। उस पर जब मनाही की गई तो दोनो पक्षों में विवाद हो गया। घटना 15 अप्रैल की है जिस पर ओमती थाने में दोनो की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 21 अप्रैल 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार अली ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मांग की है कि जो भी आरोप प्रत्यारोप लग रहे है उसकी निष्पक्ष जाँच हो। अबरार अली ने बताया कि आजाद अली के दो भाई भाजपा है जबकि 2 कांग्रेस में है। अबरार अली के मुताबिक शिकायत इस लिए भी हो रही है कि मस्जिद परिसर की दुकान जो सालो से आजाद अली को दी गई थी वो वापस ले ली गई है। जिस वजह से वह इस तरह की शिकायत और आरोप लगा रहे है।

यह भी पढ़ें – MP : 18 लाख हितग्राहियों को बड़ा तोहफा, मिलेगी बोनस की राशि, खाते में अंतरित होंगे 67 करोड़ रुपए

भाजपा नेता की शिकायत को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने थाना प्रभारी ओमती को जाँच के निर्देश दिए है। वहीँ इस मामले पर थाना प्रभारी ओमती एसपीएस बघेल का कहना है कि 15 अप्रैल को छोटी ओमती मस्जिद में दो पक्ष में विवाद हो गया था जिस पर से मस्जिद कमेटी के अबरार अली की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आजाद अली ने भी अबरार अली और अन्य के खिलाफ पुलिस को शिकायत बताई थी। जिस पर पुलिस जाँच कर रही है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News