जबलपुर। संदीप।
मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने आज शाम बायपास स्थित श्रीदेव पेट्रोलियम पर छापेमार कार्रवाई की।इस दौरान विभाग की टीम ने मौके से एक टैंकर (MP17-HH4523) को जब्त किया जिसमे 15 हजार लीटर डीजल और 10 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था।विभाग की टीम जब पेट्रोल पंप पहुंची तो पाया कि टैंकर चालक विपिन दहिया और पंप मालिक राजेश सोनकर की मिलीभगत से टैंकर में पाइप लगाकर छोटी छोटी कैन में पेट्रोल और डीजल निकाला जा रहा है।पूछताछ में टैंकर चालक ने बताया कि उसे तत्पर पेट्रोलियम शाहपुरा जाना था।लेकिन वहां न जाकर वो श्रीदेव पेट्रोलियम आ गया। जांच के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों को श्रीदेव पेट्रोलियम के स्टॉक में भी गड़बड़ी मिली।जिसके बाद।अधिकारियों ने 2200 लीटर पेट्रोल भी जब्त कर लिया।फिलहाल श्रीदेव पेट्रोलियम के संचालक राजेश सोनकर और टैंकर चालक विपिन दहिया के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम और अनाचार व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति नियंत्रक M N H खान,सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे मौजूद रहे।