online चाकू मँगवाने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने कंपनियों को पत्र लिखकर ग्राहकों की मांगी लिस्ट

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालो पर पुलिस की टेढ़ी नज़र है, पुलिस अब पूरे शहर में जिन लोगो ने ऑनलाइन चाकू मंगवाए है उनसे चाकू बरामद कर रही है। वही पुलिस ने फ्लिपकार्ट द्वारा जबलपुर में चाकू की आनलाइन बिक्री पर रोक लगाने के बाद अब स्नैपडील से ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालो पर कार्यवाही शुरू की है। ई-कामर्स कंपनी स्नैपडील से पुलिस ने पत्राचार कर चाकू खरीदने वालों का ब्यौरा मांगा है। पुलिस ने स्नैपडील को फ्लिपकार्ट द्वारा की गई कार्रवाई का हवाला दिया है। इधर, फ्लिपकार्ट द्वारा जबलपुर में बेचे गए 59 फीसद चाकू जब्त कर लिए गए हैं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2 हजार 358 चाकू की खरीदी का ब्यौरा फ्लिपकार्ट ने पुलिस को दिया था। जिसकी तुलना में पुलिस अब तक खरीददारों से एक हजार 408 चाकू जब्त कर चुकी हैं। आपराधिक प्रवृत्ति वालों से चाकू जब्त करने के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की है।

यह भी पढ़े.. MPLUN मे चीन के नाम पर चीटिन्ग,EOW ने मंगाये मामले से जुङे पेपर,

दरअसल ऑनलाइन चाकू की बरामदगी का यह सिलसिला शुरू हुआ चाकूबाजी की लगातार बढ़ रही घटनाओं के बाद। पिछले कुछ दिनों में जिले में चाकूबाजी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ, रोजाना औसत चाकूबाजी की तीन से ज्यादा घटनाएं सामने आ रही है। चाकूबाजी की घटनाओं की जांच के दौरान पता चला कि कई वारदातों में प्रयुक्त चाकू की आनलाइन खरीदी की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने ई-कामर्स कंपनियों से पत्राचार किया। फ्लिपकार्ट ने चाकू खरीदने वालों की सूची उपलब्ध कराई थी। फ्लिपकार्ट से अधारताल में 269, रांझी में 212, गोरखपुर में 200, माढ़ोताल में 94, पनागर में 16, कोतवाली में 98, लार्डगंज में 136, मदनमहल में 66, ओमती में 79, बेलबाग में 59, सिविल लाइन में 44, घमापुर में 162, संजीवनी नगर में 70, गोहलपुर में 156, हनुमानताल में 112, विजयनगर में 44, कैंट में 33, ग्वारीघाट में 53, बरेला में 46, गोराबाजार में 71, कुंडम में दो, तिलवारा में 61, भेड़ाघाट में 12, बरगी में 18, पाटन में पांच तथा कटंगी थाना क्षेत्र में 20 चाकू की आनलाइन डिलीवरी की जानकारी दी थी। इस प्रकार फ्लिपकार्ट द्वारा जिले में 2 हजार 358 चाकू की आनलाइन खरीदी की गई थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur