जबलपुर।संदीप कुमार।
पनागर थाना में पदस्थ एक पुलिस प्रधान आरक्षक अचानक ही गायब हो गया जिससे कि पुलिस विभाग सहित परिजनों में हड़कप मच गया।आनन फानन में पुलिस ने पुलिस प्रधान आरक्षक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह ओंकारेश्वर में है जिसके बाद परिजनों का राहत मिली।
दरअसल, पनागर थाना में पदस्थ पुष्पेन्द्र पांडेय शनिवार को अचानक लापता हो गया जिसकी जानकारी परिजनों ने थाने से ली पर वहाँ भी किसी को पता नही था कि पुष्पेन्द्र कहा है।इधर परिजनों ने पुष्पेंद्र के गायब होने की सूचना रांझी थाना में दर्ज कराई।पुलिस ने प्रधान आरक्षक की लोकेशन निकाली तो उसकी अंतिम लोकेशन इटारसी बता रही थी जिसके बाद उसका मोबाइल और वायरलेस सेट भी बंद हो गया।प्रधान आरक्षक के परिजनों ने रांझी पुलिस को बताया कि शनिवार को वह ड्यूटी के लिए पनागर थाना निकाला था पर रात तक घर नही पहुँचा ।
जानकारी के लिए पनागर थाना में फोन लगाया गया तो वह थाने भी नही पहुँचा।इधर पनागर थाना प्रभारी आर.के सोनी ने बताया कि जब पुष्पेंद्र को शनिवार को कॉल किया गया तो उसका फोन बंद जा रहा था पर रविवार की रात को उसका फोन लग गया उसने बताया कि वह ऑकेरेश्वर चला गया था अब वहाँ से वापस लौट रहा है।और सोमवार दोपहर तक जबलपुर पहुँच जाएगा।यह जानकारी थाना प्रभारी ने पुष्पेंद्र के परिजनों को भी दी है जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।