MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

शराब पीकर किया हंगामा तो न्यू ईयर का जश्न मनाना पड़ेगा महंगा

Written by:Mp Breaking News
Published:
शराब पीकर किया हंगामा तो न्यू ईयर का जश्न मनाना पड़ेगा महंगा

जबलपुर। नव वर्ष का पर्व आपका अच्छे से गुजरे और आप चाहते है कि आपका 2020 का पहला दिन जेल में न बीते तो जरा संभल कर रहिएगा क्योकि पुलिस की ऐसे लोगो पर खास नजर रहेगी जो शराब पीकर हंगामा करेंगे।आज पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अमित सिंह और एडीएम संदीप जेआर ने नए वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक की।बैठक में जिले भर के पुलिस अधिकारियों के साथ होटल,बार और क्लबो के मालिक भी उपस्थित रहे।बैठक में एसपी अमित सिंह और अपर कलेक्टर संदीप जेआर ने साफ हिदायत दी है की किसी भी कीमत पर शराब पीकर हंगामा या उपद्रव करने वालो को नही छोड़ा जाए जरूरत पड़े इनको जेल की हवा भी खिलाया जाए।

इन निर्देशो का करना होगा पालन:-

1-रात्रि 00-30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम स्वयं बंद करा दिया जाए।

2-डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

3-साउंड बाक्स का साउंड परिसर तक ही सीमित रखा जावेगा,लाइट की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे, खाद्य सामाग्री अच्छी क्वालिटी की उपलब्ध करायेंगे ताकि फूड प्वाईजनिंग न हो।

4-जिन होटल एवं क्लबो मे शराब/ बीयर पिलाने का लायसेंस नही है, वहॉ शराब का सेवन नही कराया जावेगा।