JABALPUR NEWS : जबलपुर में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को प्रातः 5:00 बजे भोर बेला में गुरुद्वारा मढ़ताल एवं गुरुद्वारा गोरखपुर सहित नगर एवं उप नगरी क्षेत्र के विभिन्न गुरुद्वारों से भोर बेला में कीर्तनी प्रभातफेरियां निकाली गई। गुरु नानक देव जी का यश अरचन एवं गुरु वाणी, जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसा पावे, का पाठ करती हुई यह प्रभातफेरियां प्रातः 7:00 बजे अरदास के साथ समाप्त हुईं।
लहराया निशान साहिब
आगामी 26 नवंबर तक लगातार प्रभातफेरियां निकाली जाएंगी। गुरु नानक स्थली गुरुद्वारा मढ़ाताल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्रंखलाबद्ध अखंड पाठ साहिब आरंभ हो चुके हैं। यहां प्रताप सिंह विरदी जसपाल सिंह माखन कुलविंदर सिंह धवन हरदीप सिंह परमार सुरेंद्र कौर छाबड़ा एवं गुरप्रीत सिंह भाटिया परिवार की तरफ से निशान साहिब के नवीन चोले की सेवा साध संगत द्वारा कार सेवा के माध्यम से की गई। श्री गजेंद्र सिंह बांगा के नेतृत्व में गुरु नानक मिशन कन्या शाला मढ़ाताल में भी निशान साहिब लहराया गया।
27 नवंबर को गैरिसन मैदान में कार्यक्रम
गुरु नानक जयंती का पहला कीर्तन दरबार 25 नवंबर को दूसरा 26 एवं तीसरा 27 को गुरुद्वारा मढ़ाताल में शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक होगा । यहां गुरु का लंगर भी वितरित किया जाएगा, जबकि 27 नवंबर को गैरिसन मैदान सदर में दिनभर गुरुनानक जयंती प्रकाश उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। गुरुपर्व कमेटी के प्रबंधकों एवं सेवादारों द्वारा लगातार तैयारी एवं व्यवस्थाएं की जा रही हैं। गुरुद्वारा मढ़ाताल एवं गोरखपुर को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया है।