22 फरवरी से होने वाले नर्मदा गौ कुम्भ की तैयारीअंतिम पड़ाव में

जबलपुर। संदीप कुमार।

जबलपुर के नर्मदा तट ग्वारीघाट में 24 फरवरी से 3 मार्च तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा गौ कुंभ आयोजित किया जा रहा है। इस नर्मदा गो कुंभ को भव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियां जोरों पर है। इसी सिलसिले में आज कलेक्टर कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए इन प्रतिनिधियों ने अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया। धार्मिक और सामाजिक संगठन के द्वारा नर्मदा कुंभ के दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन,नर्मदा पर चित्र प्रदर्शनी और नाटक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही भजन गायकों की मंडली प्रत्येक शाम को भजनों की प्रस्तुति देगी।

कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया उनके वॉलिंटियर्स भक्त जनों के आने-जाने की व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में अपना पूरा सहयोग देंगे। इसके साथ ही बड़े संगठनों के द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें सभी श्रद्धालुओं को दोपहर और रात का खाना निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अपने घरों मे व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है,कलेक्टर भरत यादव ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल करने का भरोसा दिलाया उन्होंने बताया कि इस दौरान आने वाले गणमान्य व्यक्तियों मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के आने और जाने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठाना पड़ेगी. मध्य प्रदेश शासन के द्वारा आयोजित इस नर्मदा गौ कुंभ में लगभग पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु के आने की उम्मीद जताई जा रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News