MP News: प्रदेश के 5 रेलवे वेटिंग रूम का हुआ निजीकरण, अब रुकने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर मंडल के अंदर आने वाले 5 रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालयों (Waiting room) का निजीकरण कर दिया गया है। अब इसकी देखरेख और सारी व्यवस्था निजी कंपनियों द्वारा संभाला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक करीब 5 साल के लिए रिनोवेशन, ऑपरेशन, मेंटेनेंस और ट्रांसफर पॉलिसी के तहत जबलपुर मंडल ने लगभग 2 करोड़ रुपए में पांच रेलवे स्टेशनों के यात्री प्रतीक्षालय को निजी कंपनियों के हाथों सौंप दिया है, इसका मुख्य उद्देश्य कमाई करना है।

यह स्टेशन हैं शामिल

इस लिस्ट में जबलपुर प्रमुख स्टेशन, मैहर, सतना, कटनी मुरवारा और रीवा शामिल है। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) लगातार आर्थिक कमाई बढ़ाने के लिए काम कर रहा है, जिसके लिए अब यात्री वेटिंग रूम को निजी कंपनियों के हाथों सौंप दिया गया है। उम्मीद है कि निजीकरण के बाद इन वेटिंग रूम की सुविधाओं में भी सुधार किया जाएगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"