MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों का मार्ग 7 से 22 दिसंबर तक परिवर्तित

Written by:Harpreet Kaur
Published:
शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों का मार्ग 7 से 22 दिसंबर तक परिवर्तित

Jabalpur Train Route Changed :  पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मण्डल में गढ़वा रोड जंक्शन/तोलरा और रजहरा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।  प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह ट्रेने रहेगी प्रभावित 

पमरे मुख्यालय द्वारा बताया गया कि दिनांक 07.12.2022 से 22.12.2022 की अवधि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी साऊथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी. अर्थात शक्ति पुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में इस अवधि में सिंगरौली, चोपन, गढ़वा रोड जंक्शन, बरकाकाना, चंद्रपुरा जंक्शन, कतरासगढ़ स्टेशन नहीं जाएगी।