Tue, Dec 23, 2025

पश्चिम मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक होंगे शैलेन्द्र कुमार सिंह

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
पश्चिम मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक होंगे शैलेन्द्र कुमार सिंह

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के नए महाप्रबंधक की जिम्मेदारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को सौंपी गई है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अजय विजयवर्गीय के रिटायरमेंट होने के बाद यह नियुक्ति की गई है। अभी तक बिलासपुर जॉन के जीएम  यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 

रेलवे बोर्ड ने आज रेल्वे अधिकारियों के नई पदस्थापना सूचीबजारी की है।लंबे समय से पश्चिम मध्य रेलवे की जनरल मैनेजर की सीट पर अब शैलेंद्र के सिंह  को बैठाया गया है अभी तक पश्चिम मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर अजय विजयवर्गीय के रिटायरमेंट होने के बाद अतिरिक्त प्रभार बिलासपुर रेलवे जोन के जनरल मैनेजर के पास था ।आज रेलवे बोर्ड ने नई पदस्थापना सूची जारी करते हुए आदेश निकाले हैं। शैलेंद्र के सिंह को जहां पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जॉन का जनरल मैनेजर बनाया गया है वहीं एसपीएस चौहान अब नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवे वडोदरा में पोस्टेड होंगे साथ ही मनोज जोशी मेट्रो रेलवे कोलकाता के जनरल मैनेजर बनाए गए हैं। इधरआलोक कंसल को वेस्टर्न रेलवे मुंबई का जनरल मैनेजर बनाया गया है।