जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर शहर में इन दिनों “कैमरा,लाइट,एक्शन” की आवाज गूंज रही है वजह है कि साउथ इंडियन की एक फ़िल्म को मध्यप्रदेश में फिल्माया जा रहा है, एक्शन और फैमिली ड्रामे से भरी इस फ़िल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के अलावा उड़ीसा में हुई है, फ़िल्म के अंतिम शॉट्स चल रहे है, “नरकासुर” नाम की यह फ़िल्म संभवता फरवरी 2022 तक थियेटर में आ जाएगी, इस फ़िल्म की खास बात यह है कि इसमें 60 से 70% लोकल कलाकार है। जानकारी के मुताबिक साउथ इंडियन की इस फ़िल्म की अधिकतम शूटिंग मध्यप्रदेश में हुई है, राजधानी भोपाल के अलावा संस्कारधानी में इस फ़िल्म की शूटिंग हुई है, इस फ़िल्म के हीरो सुपर स्टार रक्षित है जबकि फ़िल्म में हीरोइन की भूमिका में केरल की स्टार अभन्ना है, उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में फ़िल्म शूटिंग करके बहुत अच्छा लगा, यहाँ से बहती हुई नर्मदा अन्य टूरिस्ट प्लेस बहुत अच्छे है, साथ ही उन्होंने कहा कि जबलपुर के लोग अच्छे है यहॉ का वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य बहुत ही अच्छा है।
जबलपुर-नैनपुर ट्रेन फिर शुरू, 16 स्टेशनों में रुकते हुए 120 किलोमीटर का सफर करेगी तय
साउथ इंडियन फ़िल्म”नरकासुर” में भले ही फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और हीरो-हेरोइन साउथ के है पर इस फ़िल्म में 60 से 70% तक कलाकार मध्यप्रदेश के है, कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म के मध्यप्रदेश में होने से लोकल कलाकरों की प्रतिभा निखरने के साथ साथ इन्हें रोजगार भी मिलेगा, कलाकार प्रमोद चुतर्वेदी बताते है कि साउथ इंडियन फ़िल्म में काम करके बहुत ही मजा आ रहा है, इस फ़िल्म में ज्यादा से ज्यादा लोकल कलाकारो को मौका दिया गया है।