Thu, Dec 25, 2025

मसाला व्यापारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Written by:Harpreet Kaur
Published:
मसाला व्यापारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

जबलपुर के चुंगीनाका इलाके में एक मसाला व्यापारी को गोली मार दी।  व्यापारी के पेट में गोली लगी है।जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, आरोपी को व्यापारी ने अपने छोटे भाई के बर्थडे में शराब पीकर हंगामा करने पर पीट दिया था। इसी बात से वह नाराज था और मौका देखते ही उसने व्यापारी पर गोली चला दी।

दरअसल तिलवारा भैरो नगर निवासी छोटू पटेल चुंगीनाका में मसाले का व्यापार करताछोटू  है। छोटू के छोटे भाई का 2 फरवरी को जन्मदिन था इसके लिए उन्होंने घर में पार्टी राखी थी, लोगों का आना जाना लगा था, फिल्मी गानों पर मेहमान नाच रहे थे कि इसी बीच क्षेत्र में रहने वाला धर्मेंद्र वैदेही और उसका साथी शराब पीकर पार्टी में पहुंचे और हंगामा करने लगे। पहले छोटू और उसके साथियों ने इन दोनों को समझाया और यहाँ से जाने के लिए कहा लेकिन इसके बावजूद धर्मेन्द्र और उसका साथी हंगामा करने से नहीं माने तो  छोटू और अन्य लोगों ने धर्मेंद्र के साथ मारपीट की थी। इसके कारण धर्मेंद्र काफी खफा था और बदला लेने की फिराक में घूम रहा था।

2 दिन से धर्मेंद्र, छोटू को मारने की फिराक में घूम रहा था। जैसे ही धर्मेन्द्र को छोटू अकेला दिखा उसने छोटू पर दनादन फायरिंग कर दी। एक गोली छोटू के पेट में लगी और वह बेहोश हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। क्षेत्रीय लोगों ने घायल को अस्पताल तक पहुंचाया। फिलहाल आरोपी फरार है।