रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में हुए दीक्षांत समारोह मे 20 से ज्यादा कोरोना पाज़िटिव मिलने के बाद हड़कंप

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में हुए दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए कई छात्रों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद से अब हड़कंप मचा हुआ है, उपस्थित छात्रों के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पर अब सबसे बड़ा खतरा राज्यपाल मंगू भाई पटेल पर भी पड़ रहा है जो कि दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे, जानकारी के मुताबिक रिहर्सल में लगातार शामिल होने वाले छात्र आयोजन के ठीक 1 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इन छात्रों की संख्या 1 दर्जन से भी अधिक है ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के बीच संपन्न हुए दीक्षांत समारोह को लेकर राज्य शासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

रानी दुर्गावती विवि में दीक्षांत समारोह के चलते पीएचडी धारक और गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों का आरटीपीसीआर जांच कराई गई। इसमें 20 कोविड संक्रमित मिले। ये छात्र रिहर्सल में शामिल हुए थे। सर्किट हाउस के दो कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात एसआई सहित 7 जवान भी संक्रमित मिले हैं। वही जिले में पुलिस विभाग में अब तक 21 नए संक्रमित सामने आ चुके हैं। सभी संक्रमित होम आइसाेलेट हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur