कोरोना काल :पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर-भोपाल एवं कोटा से होकर गुजरेगी समर स्पेशल ट्रेनें

mp rail news

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना काल में भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात की व्यवस्था करने के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें चला रही है। जिसमें से कई समर स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल और कोटा स्टेशनों से होकर गुजर रही हैं।

  • गाड़ी संख्या 01461/01462 पुणे-भागलपुर-पुणे के मध्य समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 24.04.2021 को पुणे स्टेशन से 06:10 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 15:35 बजे, इटारसी स्टेशन से 20:30 बजे अगले दिन जबलपुर स्टेशन 00.05 बजे, सतना 02:45 बजे होकर गुजरेगी। प्रयागराज छिवकी 05:45 बजे और दूसरे दिन 18:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01462 भागलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.04.2021 को भागलपुर स्टेशन से 22:00 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन प्रयागराज छिवकी 10:45 बजे, सतना 14:10 बजे, जबलपुर 17:15 बजे, इटारसी 21:15 बजे से गुजरेगी। तीसरे दिन भुसावल 02:10 बजे और तीसरे दिन 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 07 शयनयान श्रेणी, 05 द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच हैं। यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गाया, क्युल एवं जमालपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

 


About Author
Avatar

Prashant Chourdia