Thu, Dec 25, 2025

पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया में अमर्यादित, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पर मोहम्मद ओसाफ के द्वारा संवेदनशील मुद्दे पर भावनाओं को भड़काने वाला कमेण्ट् किया गया जिसकी जानकारी थाना प्रभारी हनुमानताल को दी गई।
पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया में अमर्यादित, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

JABALPUR NEWS : जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे आतंकी हमला कर पर्यटकों की निर्यदता पूर्वक हत्या करने के संवेदनशील मुद्दे पर पूरा देश एक साथ घटना की निंदा करते हुये मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि और मृतकों के परिजनों के लिये संवेदनायें व्यक्त कर रहा  हैं, इस घटना की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया पर निगाह रखते हुये लगातार मॉनीटरिंग करने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के द्वारा सोशल मीडिया सेल को निर्देशित किया गया था।

पुलिस ने दिखाई तत्परता 

घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर होने वाले पोस्ट एवं उन पर कमेण्ट्स की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही थी। पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पर मोहम्मद ओसाफ के द्वारा संवेदनशील मुद्दे पर भावनाओं को भड़काने वाला कमेण्ट् किया गया जिसकी जानकारी थाना प्रभारी हनुमानताल को दी गई।

शिकायत के बाद युवक गिरफ्तार 

थाना हनुमानताल में अभय श्रीवास्तव उम्र 32 वर्ष निवासी सिंधी केम्प भोलानगर, हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पहलगांम मे हुये आतंकी हमले की घटना के संबंध में आईडी धारक ओसाफ खान के द्वारा सोशल मीडिया पर पहलगांव आतंकी हमले की घटना के संबंध में पीड़ित महिला के विरूद्ध सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजन एवं अमर्यादित पोस्ट की गई, पोस्ट को पढ़ने के बाद आमजन की मानवीय संवेदना को गहरा आघात पहुॅचा है जिसकी लिखित शिकायत किये जाने पर थाना हनुमानताल में अपराध क्रमांक 287/25 धारा 196(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोहम्मद ओसाफ खान पिता बसीर खान उम्र 37 वर्ष निवासी न्यू आनंद नगर पम्प हाउस जबललपुर को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपी के कृत्य से आमजन में आक्रोश की भावना व्याप्त है लोगों की भावनाओं की ध्यान रखते हुये आरोपी केा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट