आयकर विभाग की ‘विवाद से विश्वास’ योजना का अच्छा रूझान, मुख्य आयकर आयुक्त ने बताए आंकड़े

जबलपुर, संदीप कुमार। आयकर विभाग की “विवाद से विश्वास” योजना का रूझान अच्छा आ रहा है। आलम ये है कि इस योजना के शुरुआती दौर में ही 50 साल पुराने विवादित मामले सुलझे हैं। ये कहना है मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त आर.के पालीवाल का।

जबलपुर दौरे के दौरान उन्होंने बताया कि विवाद से विश्वास की योजना काफी कारगर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग इन दिनों कर चोरी से जुड़े पुराने मामलों का निपटारा करने के लिए विवाद से विश्वास योजना चला रहा है, देश भर में हजारों मामलों को इस योजना की मदद से आसानी से निपटाया गया है। कर चोरी के लंबित और अपील में लगे मामलों को ना सिर्फ समाधान किया गया है, बल्कि करदाताओं को भी से राहत दी गई है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।