JABALPUR NEWS : जबलपुर में एक किराना दुकान में चोरी करने के बाद भाग रहे चोर को दुकान संचालक ने कैंची मार दी जिसके चलते उसकी जांघ में गंभीर चोट आई। आनन- फानन में चोर को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर की इलाज के दौरान चोर ने दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर संजीवनी नगर थाना पुलिस पहुंची जिन्होंने की दुकान संचालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक गोलू पटेल मूलत नरसिंहपुर के गोटेगांव का रहने वाला है जो कि कुछ दिन पहले ही अपने जीजा के यहां रहने के लिए जबलपुर आया हुआ था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह धनवंतरी नगर में रहने वाले किराना दुकान संचालक अभिषेक कुमार अपनी दुकान खोलकर किसी काम से चला गए। तभी वहां पर घूमते-घूमते मृतक गोलू पटेल पहुंचा और दुकान को सूना देख अंदर घुस गया और गल्ले में रखे रुपए निकाल कर जाने लगा। इसी दौरान अभिषेक की नजर उसे पर पड़ी तो वह कैंची लेकर गोलू पटेल का पीछा किया। दौड़ते-दौड़ते अचानक ही अभिषेक ने गोलू को कैंची फेंक कर मारी जो उसकी जांघ में जा लगी। कैंची लगते ही गोलू के पैर से खून बहने लगा और वह वहीं गिर गया। घायल हालत में गोलू पटेल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर की उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी एचआर पांडे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मृतक गोलू पटेल के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट