महिला आरक्षक के यौन शोषण के आरोप के बाद टीआई लाइन अटैच

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट।  कटनी एस पी सुनील कुमार जैन ने गंभीर शिकायत के परिप्रेक्ष्य में थाना प्रभारी बरही टीआई संदीप अयाची को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन कटनी अटैच करते हुए एएसपी कटनी को प्राथमिक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया है। टीआई संदीप अयाची का पूर्व में भी विवादों से नाता रहा है। इसके पूर्व नरसिंहपुर में उनके खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज हाे चुका है। रीवा में मूर्ति चोरी का प्रकरण दर्ज हाे चुका है। जबलपुर के पनागर में पदस्थापना के समय लोकायुक्त में सह आरोपी बनते हुए बचे थे।

यह भी पढ़े..MP News : राजगढ़ में तीन तलाक पर पति सहित 5 लोगो पर FIR

गौरतलब है कि जबलपुर में महिला आरक्षक और कटनी के टीआई संदीप अयाची की लव स्टोरी से पुलिस महकमे में बुधवार रात से  हड़कंप मचा हुआ है। महिला कॉन्स्टेबल ने टीआई पर बेहद गंभीर आरोप लगाए है, महिला आरक्षक का कहना है कि इंस्पेक्टर संदीप अयाची ने लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया है और अब जब वह गर्भवती है तो संदीप ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया है, वही संदीप अयाची शादीशुदा है यह बात इंस्पेक्टर अयाची ने महिला आरक्षक से छुपाई, यही नहीं महिला आरक्षक का आरप है कि संदीप ने उसका पिछले कुछ दिनों में गर्भपात करवाने की भी कोशिश की लेकिन महिला आरक्षक ने किसी भी हाल मे अबॉर्शन करवाने से मना कर दिया।

बुधवार को जब संदीप अयाची जबलपुर अपने घर पहुंचे तो महिला आरक्षक भी उनके घर पहुंच गई और पत्नी जैसे रखने के आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। हंगामा यही नहीं खत्म हुआ, बल्कि नाराज महिला आरक्षक थाने जा पहुंची और उसने धमकी दे डाली की उसकी शादी इंस्पेक्टर संदीप अयाची से करवाओ वरना वह जान दे देगी, जैसे ही महिला आरक्षक के हंगामे की खबर फैली, महकमा हैरान रह गया। गुरुवार सुबह 5 बजे तक जबलपुर के कोतवाली थाने में हंगामा चलता रहा, महिला आरक्षक लगातार संदीप अयाची पर आरोप लगाती रही।

यह भी पढ़े.. अब पुलिस की इजाजत के बिना नहीं खुलेगे स्पा सेंटर, ब्यूटी पार्लर

बताया जा रहा है कि महिला आरक्षक और इंस्पेक्टर संदीप अयाची पहले  जबलपुर में एक साथ एक थाने में रहे थे। 25 साल की लेडी कॉन्स्टेबल की शादी नहीं हुई है। 44 साल के टीआई के दो बच्चे हैं। उनकी एक बेटी 16 साल से बड़ी है। संदीप अयाची कटनी के बरही में टीआई हैं। उनका घर जबलपुर में है।

पनागर थाने में बढ़ी करीबियां
यह भी बताया जाता है कि लेडी कॉन्स्टेबल की मुलाकात टीआई अयाची से पनागर थाने में तैनाती के दौरान हुई थी। बाद में जब वे लाइन हाजिर हुए तो लेडी कॉन्स्टेबल की तैनाती लार्डगंज में कराई। अयाची को मदनमहल थाने की कमान मिली तो लेडी कॉन्स्टेबल भी वहीं आ गईं। कोविड काल में दोनों की करीब खुलकर चर्चा में आ गई।

एसपी को रोते हुए सुनाई आपबीती

लेडी कॉन्स्टेबल ने एसपी बहुगुणा को रोते हुए आपबीती सुनाई। कहा कि टीआई अयाची ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ पत्नी जैसे संबंध बनाए। अब वे शादी से मना कर रहे हैं। मेरी उनसे शादी नहीं हुई तो जान दे दूंगी। टीआई अयाची और लेडी कॉन्स्टेबल देर रात तक कोतवाली थाने में मौजूद रहे। उनके बीच समझौते को लेकर चर्चाएं होती रहीं, लेकिन कॉन्स्टेबल इस बात पर अड़ी रहीं कि शादी से कम उसे कुछ मंजूर नहीं। कोतवाली थाने में इस हाईप्रोफाइल ड्रामे को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही। लेडी कॉन्स्टेबल कई बार अधिकारियों के चैंबर से चिल्लाते हुए निकली कि वो गर्भवती है। वो किसी तरह का समझौता नहीं करेगी। मामले तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने इस घटनाक्रम की जानकारी आईजी उमेश जोगा को दी। सूत्रों के अनुसार आईजी जोगा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कॉन्स्टेबल की बात को तवज्जो दी जाए और वैधानिक कार्रवाई की जाए। तय माना जा रहा है कि संदीप अयाची के लाइन अटैच के बाद अगली कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

 

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News