रिहायशी इलाके में चल रहा था देह व्यापार, दो युवतियां और सात युवक गिरफ्तार

जबलपुर, संदीप कुमार। क्राइम ब्रांच और संजीवनी नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धनवंतरी नगर स्थित सागर कालोनी में दबिश देते हुये दो युवतियों एवं 7 युवकों को पकड़ा है। सभी के विरूद्ध थाना संजीवनी नगर में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

एक साल से चल रहे अनैतिक कार्यों की गिरोह पुलिस को खबर नहीं

आज रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि धनवंतरी नगर स्थित सागर कॉलोनी में गाडरवाड़ा निवासी विक्की उर्फ दीपेन्द्र विश्वकर्मा एवं होशंगाबाद निवासी प्रखर दुबे, बिलासपुर निवासी एक महिला का मकान किराये से लेकर रहते थे। सूचना मिली थी कि ये लोगों से पैसा लेकर लड़कियां उपलब्ध करवाते हैं। इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया और फिर जब वहाँ दबिश दी तो दो युवतियों सहित 7 लोग पुलिस गिरफ्त में आए। सभी लोग जबलपुर से बाहर के बताए जा रहे हैं।

ये हुए देह व्यापार में गिरफ्तार

सागर कालोनी स्थित मकान में जब पुलिस ने दबिश दी तो 19 एवं 22 वर्षीय 2 युवतियों को तथा 7 युवक- विक्की उर्फ दीपेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी एसबीआई शाखा के सामने गाडरवाड़ा, प्रखर दुबे उर्फ शुभम पण्डित उम्र 24 वर्ष निवासी राधापुरम होशंगाबाद, अभिनय लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी चंसोरिया कम्पाउंड, ऋषभ खरे उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बिलहरी, अक्षय बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी बढई मोहल्ला दमोहनाका, नीलेश पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी चुंगी नाका माढेाताल, अक्षय पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी बधैया मोहल्ला गोहलपुर को पकड़ा गया, पूछताछ पर विक्की उर्फ दीपेन्द्र विश्वकर्मा एवं प्रखर दुबे जो कि आपस में दोस्त हैं, के द्वारा पैसा लेकर लड़कियां उपलब्ध कराया जाना पाया गया। पुलिस द्वारा सभी के विरूद्ध थाना संजीवनी नगर में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

प्रखर दुबे इंदौर सेक्स रैकेट में चल रहा था फरार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपी प्रखर दुबे उर्फ शुभम पण्डित जिला इंदौर के लसूडिया थाने में भी उसके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के प्रकरण में फरार चल रहा था। जबलपुर पुलिस ने इस मामले में थाना लसूडिया से भी संपर्क किया गया तो प्रखर दुबे के विरूद्ध थाना लसूडिया में अपराध क्रमांक 182/2020 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का पंजीबद्ध होना एवं उक्त प्रकरण में फरार होना बताया गया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News