Jabalpur News : जबलपुर के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरमुहा में संपत्ति विवाद को लेकर चाचा ने अपने ही भतीजे पर बंदूक से फायरिंग कर दी जहां फायरिंग में अनूप परिहार और आशीष परिहार नाम के दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पूरे मामले में पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि इस मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया कि शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मगरमुहा राघवेंद्र सिंह परिहार का अपने ही परिवार से संपत्ति विवाद चल रहा था जहां देर रात राघवेंद्र सिंह परिहार ने अपने दो भतीजे आशीष और अनूप परिहार पर फायरिंग कर दी जिसके बाद गंभीर रूप से घायल आशीष और अनूप को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं आरोपी राघवेंद्र सिंह परिहार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जहां मामले को लेकर आरोपों से पूछताछ की जा रही है।
वही फायरिंग में घायल अनूप सिंह परिहार ने बताया कि उसके चाचा रघुवीर सिंह परिहार और बड़े पापा के लड़के शिवम और राजमणि सिंह के द्वारा पूरी घटना को अंजाम दिया गया जहां शिवम और राजमणि ने उसे और उसके भाई आशीष को पकड़ कर रखा और चाचा राघवेंद्र ने फायरिंग कर दी जहां कई वर्षों से दोनों पक्षों में संपत्ति का विवाद चल रहा है जिसको लेकर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट





