Jabalpur News : केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे, जहां करीब 1 घंटे रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री रीवा के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में हो रहे ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में शिरकत किए और वहां छात्रों के साथ फोटो भी खिंचवाई। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस माह के आखिर में देश की राजधानी में 75,000 युवा जुटेंगे, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
वहीं, मीडिया से बाते करते हुए केंद्रीय खेल मंत्री ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में आने से पहले अरविंद केजरीवाल कहते थे कि कुर्सी में ही कोई खोट है, जो भी इसमें बैठता है वो भ्रष्टाचारी हो जाता है। तो अरविंद केजरीवाल जी ने यह सिद्ध किया है। उन्होंने कुर्सी में बैठने के बाद केवल और केवल भ्रष्टाचार ही किया है। अगर देश को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो यह जांच एजेंसियों का काम है, जिसे वो पूरा करेगी है।
AAP का भ्रष्ट चेहरा हुआ उजागर- केंद्रीय मंत्री
आगे मंत्री ने कहा कि जिनको भी यह इमानदारी का प्रमाण पत्र दे रहे थे, वह सत्येंद्र जैन से लेकर मनीष सिसोदिया कई महीनो से नहीं बल्कि एक-एक साल से ज्यादा समय से जेल में है। इनके पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के चलते इस्तीफे देने पड़े हैं। सत्येंद्र जैन 10 महीनों से जेल में हैं और जेल से ही मंत्रालय भी चलाते थे। वो जेल मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। यह कैसी राजनीति है। आखिर में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ये भ्रष्ट चेहरा अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का उजागर हुआ है”।
संदीप कुमार, जबलपुर