Sun, Dec 28, 2025

जबलपुर में वैक्सीनेशन की तैयारियां, पहले चरण में हैल्थ वर्कर्स को दी जाएंगी वैक्सीन

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
जबलपुर में वैक्सीनेशन की तैयारियां, पहले चरण में हैल्थ वर्कर्स को दी जाएंगी वैक्सीन

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज कर दी गई है। करीब 9 माह से कोरोना के खौफ में जी रहे लोगों के लिए कोविड वैक्सीन आज शाम राहत लेकर जबलपुर पहुंच रही है।

जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित भंडारण के लिए 58 आईसलाइनर की व्यवस्था की गई है और करीब 8 आईसलाइनर को अलग से रखा है, जिनमें वैक्सीन को निर्धारित तापमान में सुरक्षित रूप से रखा जाएगा। पहले चरण में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनवाड़ी कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने करीब 23000 हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए वैक्सिनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके अलावा वैक्सीन के भंडारण के लिए स्वास्थ्य संचालक कार्यालय में बने स्टोरेज रूम में किया जाएगा। जिला प्रशासन ने 40 पॉइंट निर्धारित किये है जहां पर वैक्सीनशन का काम किया जायेगा। एक्शन के काम को अंजाम देने के लिए लगभग 7 टीमें मैदान में रहेंगी, जो पहले चरण में वैक्सीनशन का काम करेंगी।