Sun, Dec 28, 2025

वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, पलक झपकतें ही कर देते थे पार

Written by:Harpreet Kaur
Published:
वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, पलक झपकतें ही कर देते थे पार

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर की बेलबाग थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है जो कि अपने महंगे शौक और घूमने के लिए वाहन चोरी किया करते थे, पुलिस ने अंकित बेन और मनीष पटेल को गिरफ्तार कर इनके पास से 7 टू व्हीलर बरामद किए है, ये दोनो ही चोर इतने शातिर थे कि पलक झपकते भीड़ में मास्टर चाबी का उपयोग कर वाहन चुराते और फिर फरार हो जाते, वाहन चोरी करने के बाद अंकित और मनीष रोजाना बदल-बदलकर वाहन चलाते थे जिसके चलते ये पुलिस की नजरों में आ गए।

शिल्पा का ‘कम बैक’, डांस रियलिटी शो की शूटिंग पर पहुंची शिल्पा शेट्टी का दिखा अलग अंदाज़

बेलबाग थाना पुलिस ने चोर अंकित और मनीष के पास से 02 होडा साईन, 01 पैशन प्रो मोटर सायकल, 01 सुजुकी एक्सेस, 03 एक्टीवा जिसकी कीमत करीब 05 लाख रू यह जप्त किए है। दोनो ही चोर भीड़भाड़ वाले स्थानों में घूमते हुए खड़े दुपहिया वाहनों को मास्टर चाबी का उपयोग कर चुराते थे, पकड़ा गया आरोपी अंकित बेन पूर्व में भी थाना ग्वारीघाट एवं लॉर्डगंज में चोरी के आरोप में पकड़ा गया है, मनीष पटेल के विरुद्ध भी अवैध शराब एवं मारपीट के पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।