Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां तहसील कुंडम अंतर्गत बघराजी संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राइमरी स्कूल में पदस्थ एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह नशे की हालत में नजर आ रहा है। वहीं टीचर का नाम राजेंद्र नेताम बताया जा रहा है। बता दें टीचर अक्सर शराब के नशे की हालत में स्कूल आया करता था। वहीं नशे की हालत में ही बच्चों के बीच बैठा करता था। जिस पर ग्रामीणों द्वारा उसे कई मर्तबा समझाया गया। लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। जिससे परेशान बच्चों ने उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की बात कही
वीडियो के वायरल होने के बाद जब मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया तो इसको लेकर जांच करने की बात कही है। बता दें जानकारी ये भी मिली है कि राजेंद्र नेताम जिस भी स्कूल में पदस्थ होते थे, वहां पर शराब पीकर ही आया करता था। यही वजह है कि कुछ ही दिन में या तो उसे सस्पेंड कर देते थे या फिर उसे एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाता था। बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद डीपीसी ने जांच शुरू कर दी है। बता दें शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में 52 बच्चे अध्यनरत हैं। स्कूल में एक शिक्षिका व एक शिक्षक राजेंद्र नेताम पदस्थ हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट