झाबुआ, विजय शर्मा। जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा मध्य प्रदेश अंतर्गत रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस रोजगार उत्सव में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 680 युवाओं का चयन किया गया। इनमें 177 युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप 14 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस रोजगार उत्सव में रिलायबल फर्स्ट अहमदाबाद द्वारा वर्चुअल इन्टरव्यू द्वारा 28 युवाओं का चयन किया गया, जिसमें 16 युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। प्रोइनटीग्रेट द्वारा 16, ट्रेन केमीकल द्वारा 23, ड्रीम रीवर द्वारा 113, बैंक ऑफ बडौदा आरसेटी द्वारा 80, एनएलटी द्वारा 41, डीडीयू ट्रेनिंग सेंटर द्वारा 54, पीएमकेके ट्रेनिंग द्वारा 122, लखानी द्वारा 49 युवाओं का चयन किया गया है। इसी प्रकार चेकमेट सिक्युरिटी इंडिया लिमिटेड द्वारा 15 युवाओं का चयन कर 10 युवाआेंं का नियुक्ति पत्र, महिमा फाईबर द्वारा 12 युवाओं को चयन कर नियुक्ति पत्र, रिया फाईबर द्वारा 32 युवाओं का चयन कर 31 युवाओं को नियुक्ति पत्र, एलएनटी द्वारा 41 युवाओं का चयन कर 13 युवाओं को नियुक्ति पत्र, फ्लेक्सी टफ द्वारा 7 युवाओं का चयन कर नियुक्ति पत्र, बासवाडा सिन्टेक्स द्वारा 88 युवाओं का चयन कर नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं।
यहां उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ने इस रोजगार उत्सव का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। अतिथियों द्वारा कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। साथ ही कन्याओं को फलों की टोकरियां भेट की गई। इसके पश्चात अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में आईटीआई के प्रार्चाय एवं जिला रोजगार अधिकारी मोहन सिंह गरवाल ने स्वागत भाषण दिया। गरवाल ने रोजगार उत्सव के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस रोजगार उत्सव में जनपद पंचायतवार पंजीयन की व्यवस्था की गई थी।
इस रोजगार उत्सव में सहायक कलेक्टर आकाश सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कपील कुमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एम.एल.मालवीय, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र वीरेन्द्र सिंह इस्क्या, उप संचालक कृषि एन.एस.रावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एल.एस.डोडियार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अजयसिंह चौहान, सहायक संचालक आर.एस.बघेल, बालु सिंह सस्तिया, वर्षा चौहान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विभिन्न कम्पनीयों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हरिश कुण्डल तथा लोकेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर भोपाल मिन्टो हॉल से मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण को देखा एवं सुना गया।
भाजपा के जिलाध्यक्ष नायक ने इस रोजगार उत्सव में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को इन रोजगार उत्सवों के माध्यम से रोजगार के अवसर मिले। इसी उद्देश्य से यह उत्सव आयोजित किया गया है। इच्छुक युवा इन उत्सवों का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर में सुधार लाए। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है। इस सुविधा का युवा वर्ग अधिक से अधिक लाभ उठाए। नायक ने आगे कहा कि विभिन्न कम्पनीयों द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। यह हमारे लिए खुशी की बात है। शिक्षित बेरोजगार युवा वर्ग इस सुविधा का लाभ लेने के लिए निश्चित रूप से आगे आएगा।
रोजगार उत्सव को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक भूरिया ने कहा कि इस जिले के युवा वर्ग बहुत मेहनती व ऊर्जावान है। वह कम्पनियों में नौकरी पाने के बाद सेवाभाव से कार्य करेंगे और समय पर सौंपे गए कार्य पूर्ण करेंगे। उन्होने कम्पनियों से कहा कि वे नियुक्त कर रहे युवाओं को योग्यता अनुसार सेवाएं ले और सेवानुसार वेतन उपलब्ध कराए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आ सके। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस रोजगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।