Tue, Dec 30, 2025

दारू पीकर हुड़दंग करना पड़ा भारी, SP ने TI और ASI को किया सस्पेंड

Written by:Harpreet Kaur
Published:
दारू पीकर हुड़दंग करना पड़ा भारी, SP ने TI और ASI को किया सस्पेंड

झाबुआ, डेस्क रिपोर्ट। झाबुआ में नए साल में दारू पीकर हुड़दंग करना महंगा पड़ गया, आप सोच रहे होंगे यह हुड़दंग युवकों ने किया और पुलिस ने इन्हें सबक सिखाया तो कहानी एकदम उलट है, इस बार हुड़दंग करने वाले खुद टीआई और एएसआई थे और उन्हें पीटने वाली आम जनता, इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़े.. इंदौर की गलियों में बाइक घुमाकर बुरे फंसे अभिनेता Vicky Kaushal, FIR दर्ज

मामला झाबुआ के रायपुरिया का है, जब नए साल के जश्न में खुद टीआई अनिल बामनिया ने पहले तो जमकर शराब पी और फिर अपने साथी एएसआई अजीत सिंह के साथ बाजार पहुंच गए जहां उन्होंने लोगो को बिना वजह गालिया देना शुरू कर दिया और फिर देखते ही देखते बिना गलती के ही रास्ते से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार लोगो को पीटना शुरू कर दिया। पहले तो देर तक लोग इन्हें समझाते रहे लेकिन जब यह दोनों नही माने तो लोगो ने इन्हें ही पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और फिर इन्हें लेकर थाने पहुंच गए। मामला सामने आने के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता ने दोनों को निलंबित कर दिया है।