झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक 25 साल के युवक ने नानी के घर कमरे में फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली| सुसाइड से पहले युवक ने स्टेटस पर लिखा कि सुबह कंधा देने आ जाना और फिर इंस्टाग्राम पर लाइव होकर फांसी के फंदे पर झूल गया| इस वीडियो को देखने के बाद कुछ दोस्त आनन् फानन में युवक के घर पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी
आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान अक्षित राठौड़ (25) के रुप में हुई है। वह पेशे से वेब डिज़ाइनर था| अक्षित झाबुआ के मरीमाता चौराहे पर रहता था| अक्षित के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अक्षित अपनी नानी के साथ लक्ष्मी नगर में रहता था| जहां शुक्रवार रात को अक्षित ने पंखे से लटकर ख़ुदकुशी कर ली| इससे पहले अक्षित ने स्टेटस में सुसाइड की बात लिखी थी| जिसमे उसने लिखा कि “आखरी वक्त जिसकी याद आई, उसे मेने कॉल कर लिया पर मेरा हार्डलक द लास्ट टाइम में भी, उससे बात नहीं हुई, मॉर्निंग में बस कन्धा देने आ जाना” | अक्षित ने सुसाइड के दौरान एक बार फंदा टूटने का जिक्र लिखा, फिर प्रयास करूंगा, इससे कुछ नहीं हुआ तो मैं दूसरा तरीका अपनाऊंगा, पर कल का सूरज नहीं देखूंगा। इंस्टाग्राम ने इस लाइव वीडियो को हटा दिया है, लेकिन इस स्क्रीनशॉट सामने आये हैं| पुलिस ने मार्ग कायम कर अक्षित की मौत के कारणों की जांच कर रही है|
इंस्टाग्राम पर वीडियो को देखकर अक्षित का दोस्त मयंक अपने दो साथियों के साथ उसके घर दौड़कर पहुंचा| लेकिन तब तक देर हो चुकी थी| दोस्तों के पहुँचने से पहले अक्षित की मौत हो चुकी थी| स्टेटस में जिस तरह के सन्देश अक्षित ने लिखे हैं उससे यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है| पुलिस मामले की जांच कर रही है|