झाबुआ, विजय शर्मा| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के झाबुआ जिले (Jhabua District) में लोकायुक्त (Lokayukt) की टीम ने एक ग्राम पंचायत सचिव को रिश्वत (Bribe) लेते रंगेहाथों पकड़ा है| बताया जा रहा है कि म्रतक के परिवार को सहायता राशि दिलवाने के नाम पर यह रिश्वत मांगी गई थी|
जानकारी के मुताबिक झाबुआ के कल्याणपुरा में लोकायुक्त ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है| काकड़कुआँ ग्राम पंचायत के सचिव रामसिंह को 6 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है|मामले मामले में लोकायुक्त द्वारा कल्याणपुरा का थाने आगे की करवाई की जा रही|
पंचायत सचिव रामसिंघ के खिलाफ रामचन्द्र पिता रतना गामड़ ने शिकायत की थी| शिकायतकर्ता के अनुसार म्रतक पिता की परिवार सहायता राशि दिलवाने के एवज में सचिव ने 50000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी पहली किस्त 6000 रुपये देते हुए पंचायत सचिव को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है|