कटनी । वंदना तिवारी| कुठ्ला थाना अंतर्गत बस स्टेंड क्षेत्र स्थित सूर्या होटल के पास वाहनों के युनिवर्सल पंप बनाने का काम करने वाले सतना निवासी 55 वर्षीय पप्पी उर्फ प्रवीण पिता गोविंद मोंगिया के द्वारा आज दोपहर दुकान के ऊपर स्थित कमरे में स्वयं की लाईसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली गई ।
आत्महत्या किए जाने के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है । सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक एम पी प्रजापति, कुठ्ला थाना प्रभारी विपिन सिंह व माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए और पंचनामा कार्यवाई के बाद शव को परिक्षण के लिए जिला अस्पताल में रखवाया है । मामले की मर्ग कायम कर जांच की जा रही है|
सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीण मोंगिया सतना निवासी यहां उनका यूनिवर्सल डीजल के नाम से फर्म चलता है जिसमे नोजल और पम्प सुधारने का काम होता था, पप्पी यहां सोमवार को आते थे और शनिवार को चले जाते थे| कल नहीं गए थे, रविवार दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने मैनेजर के साथ बैठे और पेपर पढ़कर कुछ देर बाद दुकान के ऊपर स्थित अपने कमरे में गए| जिसके बाद करीब चार बजे उनके मैनेजर ने फोन लगाया और जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो सहयोगी कपिल को कमरे में भेजा, उन्होंने देखा की प्रवीण मृत अवस्था में विस्तार पर पड़ा था| प्रवीण के दाहिने कनपटी पर चोट है और पैर के पास रिवाल्वर पड़ी थी| पुलिस ने प्रथम दृष्टया गोली मारकर आत्महत्या की बात कही है, हालाँकि उन्होंने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा नहीं हुआ है| जांच के बाद खुलासा होगा|