वंदना तिवारी/कटनी। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक के खिलाफ एक बार फिर सरकार की निगाहें टेढ़ी हो गई है। बांधवगढ़ स्थित संजय पाठक के सानिया रिसोर्ट को तीन दिन पहले प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण बताकर काफी हिस्सा तोड़ दिया गया था। लेकिन आज उनकी निजी भूमि पर बने हुए शेष निर्माण को भी ध्वस्त करने की तैयारी है। उमरिया में भी उनके भवन पर कार्रवाई किए जाने की आशंका है।
इसी के साथ साथ खजुराहो में पर्यटन निगम से लीज पर लिए गए संजय पाठक के होटल को भी गिराने की तैयारी प्रशासन कर रहा है। दिग्विजय सिंह पहले ही कह चुके हैं कि संजय पाठक ने सरकार गिराने षड्यंत्र में विशेष भूमिका निभाई है। इसलिए सरकार की यह कार्रवाई हो रही है यह साफ लग रहा है। सायना हेरीटेज होटेल को बैक डेट का नोटिस दिया गया है जबकि खबरों के मुताबिक खजुराहो होटल मध्यप्रदेश टूरिज्म (MPT) से लीज़ पर लिया गया है और इसे पूरी तरह स्वीकृति प्राप्त है।