कटनी: यहां पड़े सिर्फ चार वोट, गांव वालों ने किया चुनाव का बायकाट

Updated on -
angry-people-boycott-election-in-katni-

कटनी। वंदना तिवारी।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज सभी 230 सीटों पर मतदान हो रहा है। पूरे प्रदेश में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां के बूथ 49  के मतदाताओं का आरोप है कि उन्हें बीते पांच सालों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। 

जानकारी के अनुसार मुड़वारा विधानसभा के बूथ क्र 49 ग्राम मड़ई में मतदान का बहिष्कार कर दिया। इस पोलिंग बूथ पर कुल 342 मतदाता हैं। जिसमें 12:00 बजे तक सिर्फ 4  वोट डाले गए। मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा। गांव वालोंं का आरोप है कि स्थानीय विधायक वे बीते पांच साल में सड़क, बिली और पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिली हैं। इस दौरान मतदान कराने को लेकर प्रशासन का उदासीन रवैया देखा गया। कोई भी अधिकारी इन लोगों को समझाइश देने नहीं पहुंचा है। 

कहां कितनी वोटिंग

12 बजे तक  कटनी जिले की मतदान जानकारी

औसत  25.25 प्रतिशत मतदान

बडवारा 26%

विजय राघवगढ़ 25%

मुडवारा 26%

बहोरी बंद 24%


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News