कटनी।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में दो शख्स द्वारा रेत के अवैध खनन को लेकर बातचीत की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो किसान यूनियन, भारतीय बेरोजगार सेना के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र पटेल और रेत कारोबारी अजय माली उर्फ अन्नू सैनी का है।जिसमें पटेल, माली से डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहे है और न देने पर देख लेने की धमकी दे रहा है।खबर है कि दो दिन पहले वीरेंद्र पटेल जिले में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आंदोलन की चेतावनी दी थी, लेकिन रविवार को अचानक आंदोलन रद्द कर दिया गया। वीरेंद्र पटेल ने बताया कि तहसीलदार क्षमा सराफ व थाना प्रभारी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे थे। बातचीत के बाद धरना रद्द किया गया है।वही ऑडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये उनकी आवाज नही है उन्हें जबरन फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। वही रेत कारोबारी ने पैसे लेने की बात कही है।हालांकि ऑडियो को लेकर कोई भी स्प्ष्ट बातनही कर रहा है। सोशल मीडिया पर ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन
ऑडियो में बातचीत के कुछ अंश-
अजय माली उर्फ अन्नू सैनी – 20 हजार रुपये महीना दे रहा हूं, एकदम से डेढ़ लाख कहां से लाऊंगा आपके लिए।
वीरेंद्र पटेल– न भैया तो मैं क्या करूं, बंद करा दूं तुम्हारी खदान।
अजय माली उर्फ अन्नू सैनी– खदान बंद कराने में मिलेगा क्या।
वीरेंद्र पटेल -मुझे डेढ़ लाख रूपये चाहिए।
अजय माली उर्फ अन्नू सैनी – आपका बोर खराब हो गया, ये खराब हो गया तो सबकी जवाबदारी मेरी थोड़ी है भैया, इकट्टा कहां से पैसा लाऊंगा।
वीरेंद्र पटेल– नहीं भैया तुम बोले रहे कि मेरा बोर बनवा दोगे।
अजय माली उर्फ अन्नू सैनी– 10-5 हजार रुपए लगना हो बोर में तो मना नहीं कर रहा। आप बोल रहे हो डेढ़ लाख रुपये।
वीरेंद्र पटेल खदान चलाना है तो देना पड़ेगा।
अजय माली उर्फ अन्नू सैनी – खदान तो वैसे बंद है, खदान कौन चला रहा है, एकाध दो गाड़ी जोड़-तगोड़ के निकाल लेते हैं गांव के, उसमें भी आपको लग रहा है ज्यादा है तो जो करना है कर लो भैया।
वीरेंद्र पटेल– ठीक है अब चलाओ तुम खदान, मैं चलवाता हूं अब तुम्हारी खदान।
(नोट-एमपी ब्रेकिंग न्यूज इस तरह के किसी भी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है)