डांसर संग भाजपा नेता ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

Published on -

कटनी। वंदना तिवारी। 

शादियों के दौर में आम लोगों से लेकर नेताओं तक सभी पर इसका असर देखने को मिल रहा है। नेता अपनी खुशी का इजहार जमकर ठुमके लगाकर कर रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस पूर्व विधायक पारस सखलेचा और भाजपा विधायका का शादी में डांस का वीडियो वायरल हुआ था। अब कटनी जिले में नगर परिषद कैमोर से भाजपा पार्षद उत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वह इस शादी समारोह में दमकर थिरकते नज़र आ रहे हैं। 

दरअसल, शर्मा 25 नवंबर को उमरिया जिला स्थित महरोही में गुप्ता क्रेशर के मालिक के परिवार में आयोजित शादी में शामिल होने पहुंचे थे। डांसरों को देख वह मंच पर चढ़ गए और ‘मुझको राणा जी माफ करना’ जैसे कई गानों पर डांसर के साथ जमकर डांस किया। उनके यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शर्मा को भाजपा का कद्दावर नेता माना जाता है। उनका यह नया अंदाज़ देख महफिल में सब हैरान हो गए। वह डांसरों के साथ जमकर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News