जिस बोगी में यात्रियों को मिला रिजर्वेशन, ट्रेन से गायब हो गई बोगी, स्टेशन पर जमकर हंगामा

Published on -

कटनी। वंदना तिवारी। 

रेलवे की एक लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमे जबलपुर से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों में से एस11 बोगी गायब हो गई। इतना ही नहीं रेलवे के द्वारा यात्रियों को एस11 बोगी की रिजर्वेशन की टिकट भी दी गई। बोगी न होने और एस11 की रिजर्वेशन की टिकट लेकर यात्री परेशान हो रहे पर यात्रियों की समस्या हल नही हुई। जिसके बाद यात्रियों ने कटनी स्टेशन पर हंगामा की और करीब 20 मिनट तक चैन पीलिंग कर ट्रेन रोकी।

रेलवे की लापरवाही के चलते करीब एक दर्जन यात्रियों को जबलपुर से कटनी स्टेशन पर भारी समस्या का सामना करना पड़ा। यात्रियों को रेलवे के द्वारा एस11 की रिजर्वेशन टिकट तो दे दी गई थी पर ट्रेन में एस11 बोगी ही गायब थी। यात्रियों ने कटनी स्टेशन पर हंगामा किया साथ ही ये भी आरोप लगाया कि ट्रेन में टीसी उपलब्ध नहीं था जिसके चलते उन्हें अपनी रिजर्वेशन सीट के लिए परेशानी उठानी पड़ी। यात्रियों का बढ़ता हंगामा देख कर कुछ समय बाद टीसी एस10 की बोगियों के पास पहुंचे और अपनी परेशानी जाहिर की। बाद में ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। वही कटनी स्टेशन मास्टर तकनीकी बात कहते नजर आए साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कारणों से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। फिलहाल उनके द्वारा भी कोई संतोष जनक जवाब नही मिला।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News