भोपाल। साइबर अपराधों को रोकने में उल्लेखनीय सफलता के चलते मध्य प्रदेश पुलिस एक बार फिर गौरवान्वित होने जा रही है। मध्य प्रदेश साईबर सेल के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में चार सदस्य दल जब इजराइल जाएगा जहां पर सोशल मीडिया और साइबर के क्षेत्र में हो रहे नवाचार के बारे में आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि साइबर सेल के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की साइबर सेल ने विगत दो माह में उल्लेखनीय काम किया है और कई ऐसे अपराध पकड़े हैं जो साइबर क्राइम मे अपराधियों ने नई तरीके से गठित किए थे। पुरुषोत्तम शर्मा के साथ इस टीम में एटीएस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजीव शमी जबलपुर रेंज के आईजी विवेक शर्मा और ईओडब्ल्यू के भोपाल पुलिस अधीक्षक अरुण मिश्रा भी साथ जाएंगे। साइबर सेल ने अभी हाल ही में अमेरिकी नागरिकों के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला पकड़ा था जिसके लिए फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन अमेरिका के अधिकारियों ने मध्य प्रदेश आकर साइबर पुलिस की सराहना की थी।
साइबर के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की लंबी छलांग
Published on -