इंजीनियर के घर डकैतों ने बोला धावा, बंधक बनाकर की लाखों की लूट

Published on -

कटनी। वंदना तिवारी। 

कोतवाली थाना क्षेत्र के दुबे कॉलोनी में इंजीनियर शैलेश विश्वकर्मा के घर में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रिवार रात 3 से 4 बजे के बीच में विश्वकर्मा के घर में खिड़की के रास्ते से 8-10 हथियारबंद लुटेरे घुसे और परिजनों को बंधक बनाते हुए हथियार के दम पर लूट की। मौके से आरोपी सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्डर भी ले गए। लुटेरों के भागने के बाद दहशत में रहे परिजन सुबह देर तक घर से नहीं निकले। बाद में उन्होंने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पुलिस जांच कर रही है। 

डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में पुलिस लगी है। बताया जा रहा है कि लुटेरों में 45 कम उम्र के युवक भी शामिल थे। कोतवाली, माधवनगर, एनकेजे की पुलिस परिजनों से लुटेरों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

लाखों का सामान पार

लुटेरों ने सीसी टीवी कैमरे के रिकॉर्डर के साथ ही मोबाइल भी ले गए। जिससे परिजन किसी को सूचना नही दे पाए। लुटेरों ने परिवार के लोगो को कंबल से बांध दिया था। नकाबपोश युवकों ने दिया लूट की घटना को अंजाम। लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने चांदी के जेवर, लैपटॉप, मोबाइल बदमाश लेकर फरार हो गए हैं। आरोपियों के जाने के बाद किसी तरह परिजन अपने आप को बंधनमुक्त कर बाहर आए और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News